सड़क हादसे ने ली दो सगे भाईयों की जान
हाल ही में अपराध का एक किस्सा जालौन,उरई से सामने आया है. इस मामले में लड़की की शादी के लिए लड़का देखने जा रहे सगे भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वहीं दोनों की मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया और सभी फूट-फूटकर रोने लगे. इस मामले में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. मिली जानकारी के मुताबिक़ गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम रूपापुर निवासी विजय सिंह (42) व अतर सिंह (38) सगे भाई हैं और विजय सिंह गाजियाबाद में पानी पूड़ी का काम करता था और अतर सिंह गांव में ही आटा चक्की चलाता था.
इस मामले में अतर सिंह को अपनी बेटी की शादी करनी थी और इसी के लिए वह लड़का देखने के लिए अपने भाई के साथ बीते रविवार की सुबह अपनी बाइक से खडगुई पुरवा जा रहा था.
वहीं उस दौरान ग्राम भदवां के पास अज्ञात बोलेरो गाड़ी के चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी और उस टक्कर में बाइक सवार अतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. उस दौरान मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विजय सिंह को सीएचसी पहुंचाया और अतर सिंह के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं रास्ते में विजय सिंह की भी मौत हो गई.