डिस्टिक हॉस्पिटल की लापरवाह सूरत मरीजों के लिए अस्पताल बना नर्क लोक

गोद में मरीजों को लेकर भटकते तीमारदार
तीमारदारों के लिए डॉक्टर की तलाश टेढ़ी खीर

एंकर—उत्तर प्रदेश में  योगीराज के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि मरीजों को  बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी लेकिन मुख्यमंत्री हो  या मंत्री का कथन हरदोई के स्वास्थ्य महकमे पर उसका कोई असर नहीं पड़ता है जिसकी बानगी बीमार अस्पताल के बदहाल मरीजों को भुगतनी पड़ रही है जहां मरीजों को डॉक्टरों के दर्शन भगवान के समान होते हैं इस डिस्टिक हॉस्पिटल की कुर्सियां खाली और डॉक्टर समय से पहले नदारत रहते हैं। 

Bimar Aspatal God Me Badhal Marij-1 (2)

वीओ:> डॉक्टरों की खाली पड़ी कुर्सियां गोद में भटकते   मरीज और उनके पीड़ित तीमारदार पूरे अस्पताल में भगवान की तरह डॉक्टर की तलाश कर रहे हैं जिसकी बानगी  कैमरे की कैद यह तस्वीरें हैं जिसमें एक पीड़ित पुत्र अपने बीमार पिता को गोद में उठाकर जिला अस्पताल में इधर से उधर घूमता हुआ डॉक्टर की तलाश कर रहा है लेकिन डॉक्टर तो भगवान है और भगवान कड़ी प्रार्थना और याचना के बाद प्रकट होते हैं यह हरदोई जिलाअस्पताल में मरीजों की समस्या कोई नई नहीं है ऐसे सीन तो रोजाना सामने आते रहते हैं जिसमें डॉक्टर समय से पहले ही अपनी कुर्सी से अदृश्य हो जाते हैं और मरीज गेट पर खड़े डॉक्टर समान प्रभु का इंतजार करते रहते हैं इसके चलते कभी-कभी मरीज अपनी अंतिम लीला समाप्त कर परलोक सिधार जाते हैं। 

बाईट:>डाक्टर  जिला अस्पताल
बाईट:> पीड़ित मरीज के तीमारदार

E-Paper