इन फिल्मों ने ही सिखाया है हमें प्यार का असली मतलब

बॉलीवुड ने ही प्रेमियों को खत लिखना, जीने-मरने के वादे करना और प्यार करना सिखाया। बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों ने दो दिलों को मिलाने का काम किया हैं। अलग-अलग अंदाज में प्यार की गहराई का एहसास कराने वाली ये हैं 10 रोमांटिक फिल्में जिन्हें देख सकते हैं अपने वेलेंटाइन के साथ।
ये है रोमांटिक फिल्म:
# हीरो: एक क्रिमिनल और खूबसूरत बाला की एक अद्वितीय प्रेम कहानी है फिल्म हीरो। जैकी श्राफ और मीनाक्षी शेषाद्री को असली स्टारडम इस फिल्म से मिला। जैकी ने हिटमैन की भूमिका निभाई है जिसमें वह एक डॉन को जेल से छुड़ाने के लिए पुलिस कमिश्नर की बेटी को किडनैप कर लेता है और उसे उससे प्यार हो जाता हैं।
# बेताब: सनी देओल और अम्रता सिंह अभिनीत बेताब 1983 में साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही। यह बचपन के दोस्तों की कहानी हैं जिन्हें किस्मत एक दूसरे से फिर मिलाती हैं और किस तरह उन्हें प्यार हो जाता है अम्रता और सनी ने एक बैचेन प्यार के एहसास को परदे पर उतारा। इसके गातों को भी खूब पसंद किया गया।
# दिल: फिल्म दिल तब थिएटरों में आई जब सालों से बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्में बनना बंद हो गई थी। इस फिल्म ने रोमांस को नई हवा दी। आमिर और जुही चावला को इस फिल्म से बड़ा ब्रेक मिला। कहानी दो प्रेमियों की हैं जिनके परिवारों में विवाद हां। दोनों भाग जाते हैं और आखिरकार प्रेम के लिए जान गंवा देते हैं।
# मैंने प्यार किया: रोमांटिक सिनेमा में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को टॉप फिल्मों में माना जाता है एक सामान्य कहानी को बड़ी ही खूबसूरती से इस फिल्म में गढ़ा गया। सलमान खान और भाग्यश्री के बीच फिल्म में दोस्ती और प्यार की जो नई परिभाषा दिखाई हैं,वो दिल को छूती हैं।
# आशिकी: रोमांटिक फिल्म के रुप में आशिकी को पूरे 10 नंबर दिए जा सकते है पूरी तरह रोमांटिक, प्यार की गहराई में डूबी और असाधारण मधुर संगीत से पगी फिल्म हैं। राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की यह फिल्म एक संदेश देती है कि यदि आप किसी को प्यार करते हैं तो उसे दिल की गहराई से करें।
# दिल है कि मानता नहीं: फिल्म दिल है कि मानता नहीं में एक अमीर पिता की बेटी पूजा अपने बॉयफ्रेंड के लिए पिता को छोड़ देती हैं। सफर के दौरान उसे एक रिपोर्टर रघु मिलता है जो उसके बॉयफ्रेंड के पास ले जाने का वादा करता हैं।
E-Paper