De De Pyar De Song: इमोशनल नज़राना अजय और रकुल के अलगाव का….
बेमेल उम्र के प्यार की कमाई पर बनी अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे इन दिनों काफ़ी चर्चा में हैं l अब तक फिल्म की रोमांटिक और मस्ती भरी कई झलक आपने देखी है लेकिन अब आपको दो प्यार करने वालों के अलगाव और टूटे दिन की खनक सुनाई देगी l
फिल्म दे दे प्यार दे का नया गाना चले आना रिलीज़ कर दिया गया है l ये गाना दो प्रेमियों के अलग होने और उसके अहसास को दिल में रखने के अंदाज़ को दिखाता है l इस गाने को अरमान मलिक ने गाया है और अमाल मलिक ने इसका संगीत दिया है l गाने को आप यहां देख सकते हैं –
दे दे प्यार दे, कहानी है एक अधेड़ उम्र के आदमी और उसकी बेटी की उम्र की लड़की के प्यार की, जिसमें उम्र देखकर प्यार न करने वकालत की गई है l फिल्म में अजय के साथ रकुल प्रीत सिंह और तब्बू के अलावा जावेद जाफरी और आलोक नाथ का भी अहम् रोल है l फिल्म में तब्बू ने अजय की पूर्व पत्नी का रोल किया है, जिनके दो बच्चे भी हैं l ये फिल्म आने वाली 17 मई को रिलीज़ होगी। फिल्म को अकीव अली ने डायरेक्ट किया है जबकि भूषण कुमार के साथ प्यार का पंचनामा वाले लव रंजन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल मनाली में हुई थी तब अजय, तब्बू और रकुल के अलावा जिमी शेरगिल और गुरु रंधावा ने भी शूटिंग की। अजय और तब्बू की जोड़ी काफ़ी पुरानी है l पिछले दिनों उन्होंने दृश्यम और गोलमाल अगेन में काम किया था l इस फिल्म को लेकर काफ़ी चर्चा इसलिए भी थी क्योंकि ऐसी ख़बर थी कि रणबीर कपूर भी इस फिल्म में हैं लेकिन बात में निर्माता लव रंजन के स्पष्ट किया कि रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ एक फिल्म अलग से बनाई जा रही है l
अजय देवगन की पिछली फिल्म टोटल धमाल थी, जिसने 150 से भी अधिक का कलेक्शन किया था l वो इन दिनों अपनी फिल्म तानाजी – द अनसंग वारियर की शूटिंग कर रहे हैं l ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के योद्धा तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है l