हार के डर से वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ नहीं लड़ीं प्रियंका गांधी -बाबा रामदेव बोले
बाबा रामदेव ने कहा कि गांधी परिवार को इस बात का डर था कि अगर प्रियंका गांधी अपने पहले ही चुनाव में हार जातीं तो भविष्य में उन्हें अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखने में काफी मुश्किल होती. अगर प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से उम्मीदवार बनतीं और उन्हें समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का समर्थन मिल जाता तो एक दिलचस्प मुकाबला हो सकता था.
कांग्रेस की ओर से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को लोकसभा चुनाव में वाराणसी से उम्मीदवार नहीं बनाने के फैसले पर बाबा रामदेव ने कहा है कि गांधी परिवार को इस बात का डर था कि कहीं प्रियंका गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हार ना हो जाए और इसी वजह से उन्हें वाराणसी से उम्मीदवार नहीं बनाया गया है.
बाबा रामदेव ने कहा कि गांधी परिवार को इस बात का डर था कि अगर प्रियंका गांधी अपने पहले ही चुनाव में हार जातीं तो भविष्य में उन्हें अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखने में काफी मुश्किल होती. उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से उम्मीदवार बनतीं और उन्हें समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का समर्थन मिल जाता तो एक दिलचस्प मुकाबला हो सकता था.
बाबा रामदेव का कहना है कि कांग्रेस को शायद यह लगा कि प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला नहीं कर पाएंगी इसीलिए उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया.
एक झंडे की विचारधारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की वकालत का समर्थन करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि एक देश, एक कानून, एक संविधान, एक झंडा की विचारधारा जरूरी है. इसके अलावा अन्य कोई विचारधारा देश को बांटने वाली है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों के दौरान प्रियंका गांधी ने खुद इस बात के संकेत दिए थे कि वह वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और ऐसा करने में उन्हें खुशी होगी. हालांकि, प्रियंका ने यह भी कहा था कि वह वाराणसी से चुनाव लड़े या ना लड़े इसका अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे.
दूसरी ओर, फायर ब्रांड बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के द्वारा मुसलमानों को वंदे मातरम बोलने की वकालत करने को लेकर भी बाबा रामदेव ने कहा कि वंदे मातरम, भारत माता की जय, जय हिंद हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक हैं. राष्ट्रीय स्वाभिमान को बरकरार रखने के लिए सबको मिलकर एक नया नारा गढ़ लेना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से द्वारा नामांकन करने को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी वाराणसी से ऐतिहासिक मतों से विजयी होने वाले हैं और नया कीर्तिमान बनाने वाले हैं. प्रधानमंत्री चोर नहीं बल्कि प्योर है और उनका पीएम बनना स्योर है.