लगी गर्मी तो पूल में उतरीं राधिका आप्टे, लोगों ने कहा Awesome
मुंबई: राधिका आप्टे आजकल अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खूब फोटोज शेयर करती हैं. इस बार उन्होंने पूल के साइड में खड़ी फोटो शेयर की है. ये फोटो शेयर करने के एक दिन के भीतर ही 1 लाख 84 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.
फोटो शेयर करते हुए राधिका ने लिखा, Testing the waters, quite literally 😉 Summer morning dips seems to be the routine
आप भी देखें फोटो-
बस फिर क्या था, इस फोटो को लाइक्स मिलने शुरू हो गए. लोगों ने hot, Awesome, Water get fire up look gorgeous जैसे कमेंट्स देने शुरू कर दिए. बता दें कि इस फोटो में राधिका ने डिजाइनर स्विमसूट पहना है. कुछ दिन पहले भी राधिका ने ऐसी ही एक फोटो शेयर की थी-
कुछ समय पहले ही राधिका को एक फोटो शेयर करने पर लोगों ने ट्रोल किया था. ये फोटो उन्होंने ही शेयर की थी. इसमें उनके साथ उनके दोस्त थे और वे बीच के किनारे पर बैठी रिलेक्स करती दिख रही थीं.
लोगों को इस फोटो में राधिका के बिकिनी पहनने पर ऐतराज था. जिसके जवाब में राधिका ने कहा था कि वे बीच पर बिकिनी की जगह साड़ी नहीं पहनकर जा सकतीं.