गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे उत्तर प्रदेश के 651 पुलिसकर्मी

लखनऊ (जेएनएन)। गणतंत्र दिवस के मौके पर डीजीपी ओपी सिंह 651 पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को उत्कृष्ट, सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न व प्रशंसा चिह्न प्रदान करेंगे। इसमें 50 पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, 200 पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न तथा 401 पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को प्रशंसा चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। 401 प्रशंसा चिह्न में 150 गोल्ड व 251 सिल्वर मेडल शामिल हैं।

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे उत्तर प्रदेश के 651 पुलिसकर्मी

डीजीपी उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न हासिल करने वाले पुलिसकर्मियों को चिह्न के साथ 10 हजार रुपये व सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न के साथ पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। पुरस्कार पाने वालों में डीजी स्तर के अधिकारी से लेकर सिपाही तक शामिल होंगे। वहीं चर्चा यह भी है कि सूची में कुछ नामों को लेकर परिवर्तन भी हो सकता है। दरअसल कुछ नामों को लेकर आपत्ति जताई जाने की बात सामने आ रही है।

पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिह्न (स्वर्ण) पाने वालों में डीजी विजलेंस हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी पीएचक्यू बीपी जोगदंड, एडीजी पीएसी आरके विश्वकर्मा, सचिव गृह विभाग भगवान स्वरूप, आइजी नवनीत सिकेरा, वितुल कुमार,

रमित शर्मा, संजय सिंघल, हरिराम शर्मा, एसबी शिरडकर, आइजी पीके मिश्रा व आइजी डीके ठाकुर, डीआइजी विजय भूषण,ओंकार सिंह व केएस एमैनुवल, एसएसपी मंजिल सैनी, हरि नारायण सिंह, अमित पाठक, व दीपक कुमार, एसपी उमेश कुमार व श्रीपर्णा गांगुली सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिह्न (रजत) पाने वालों में डीजी इंटेलीजेंस भवेश कुमार सिंह, एडीजी विजय कुमार, बृजभूषण, चंद्र प्रकाश, प्रशांत कुमार, अविनाश चंद्र व अजय आनंद,

आइजी बिनोद कुमार सिंह, जयनारायण सिंह, ए.सतीश गणेश, अमिताभ यश व पद्मजा चौहान, डीआइजी ज्ञानेश्वर तिवारी, प्रवीण कुमार, एसएसपी अनंत देव, अभिषेक सिंह व स्वप्निल ममगाई, एसपी संजीव त्यागी, हरीश चंद्र, जेके शुक्ला, अनिल कुमार, अशोक कुमार त्रिपाठी, गौरव सिंह, शिव हरी मीणा, मु.इमरान, आशीष तिवारी व राम किशुन सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम शामिल हैं।  

E-Paper