श्री श्री रविशंकर के सीरिया वाले बयान को लेकर शिकायत दर्ज
लखनऊ: आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के खिलाफ सीरिया वाले बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक नेता तौहीद सिद्दीकी ने पुलिस में शिकायत दी. इसके साथ ही उन्होंने श्री श्री रविशंकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की.
वहीं एआईएमआईएम तौहीद सिद्दीकी ने कहा है कि पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 48 घंटे के भीतर हमारी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की तो हमारे कार्यकर्ता लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी आवास का घेराव करेंगें. वहीं अब तक पुलिस की तरफ से इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
यह है पूरा मामला
बता दें कि पांच मार्च को श्री श्री ने मीडिया में एक बयान दिया था कि अगर हिन्दुस्तान का मुसलमान अयोध्या में विवादित भूमि पर स्वेच्छा से मंदिर नहीं बनने देगा तो हिन्दुस्तान को भी सीरिया बना दिया जाएगा. वहीं अपने इस बयान को लेकर श्री श्री ने सफाई देते हुए कहा था कि कुछ लोगों ने उनके कहने का गलत मतलब निकाला है. अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद को लेकर मामला अभी कोर्ट में है.