फिल्म पद्मावती के विरोध में क्षत्रिय महासभा ने भरी हुंकार
जिलाध्यक्ष श्याम सिंह उर्फ राजू की अगुवाई में जिले भर के क्षत्रिय समाज के लोग मुख्यालय मंझनपुर के प्रमुख चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला फुंकने के बाद सदर ब्लॉक पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। धरना सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पद्मावत ने अपने सतीत्व एवं नारीत्व की हिफाजत के लिए 16 हजार रानियों एवं दासियों के साथ जौहर किया था। चेताया कि सरकार ने शीघ्र ही देश भर में फिल्म दिखाने पर पाबंदी नहीं लगाई तो हालात गृह युद्ध सरीखे बनना तय है। लिहाजा कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सरकार को फौरन फिल्म पर पाबंदी लगा देनी चाहिए। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर विवेक सिंह, मनीष सिंह, भानुप्रताप सिंह, राजकरन सिंह, प्रबंल प्रताप सिंह, गोविंद सिंह, धनराज सिंह, सूरज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, एडवोकेट शिवशंकर सिंह, अशोक सिंह, विजय सिंह, अनिल सिंह दिनेश सिंह उर्फ लाला समेत जिले भर के तमाम क्षत्रिय मौजूद रहे।