मोनालिसा ने किया सेक्सी डांस, फैंस का हुआ बुरा हाल…

अपनी हॉट सेक्सी अदाओं से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा के गाने जितने हिट है उतनी ही हिट उनकी फोटो और वीडियो भी है. इस समय सोशल मीडिया पर उनके एक डांस वीडियो ने कहर बरपा कर रख दिया है. बता दें कि इनका हाल ही का डांस वीडियो सभी को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में वे मेरी ये जवानी गाने पर सेक्सी डांस मूव्स से लाखों दिलों को जीत रही है.

उनका यह डांस वीडियो पुराना है. मोनालिसा के इस हॉट डांस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है. वैसे तो ये गाना 2016 में आई भोजपुरी फिल्म घरवाली-बाहरवाली का है, लेकिन एक बार फिर से ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है. इसमें मोनालिसा एक से बढ़कर एक अदा से फैंस को घायल कर रही है.

बता दें कि इस गाने के बोल है मेरी ये जवानी अनजानी कहानी. इस गाने पर मोनालिसा के सेक्सी डांस को देख फैंस मदहोश होते हुए नजर आ रहे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि मोनालिसा अपने फेमस गानों और जबरदस्त ठुमकों के लिए फैन्स के बीच पॉप्युलर है. फ़िलहाल तो वे भोजपुरी सिनेमा मे सक्रिय नहीं है, वे इस समय स्टार प्लस के शो नजर में 200 साल के डायन का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोर रही है. 

देखे विडियो:

E-Paper