
मध्य प्रदेश में दो तरह का मौसम देखने की मिल रहा है। कुछ जिलों में जहां बारिश हो रही है, वहीं कुछ जिलों में धूप की वजह से तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल में हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर-ग्वालियर में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक मानसून ट्रफ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, लेकिन ये प्रदेश से दूर है। इस वजह से कुछ जिलों में ही बारिश हो रही है। बाकी में सूखा है।
10 जिलों में गिरा पानी
बुधवार को भी भोपाल समेत 10 से ज्यादा जिलों में रिमझिम बारिश दर्ज की गई। डिंडौरी में झमाझम बारिश हुई। नर्मदापुरम में बारिश का दौर होने से तवा डैम फिर से छलक उठा। बालाघाट के मलाजखंड में एक इंच बारिश हुई तो छिंदवाड़ा में आधा इंच पानी गिर गया। भोपाल, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, खजुराहो, सीधी में भी हल्की बारिश हुई।
अब तक कोटे से 4.4 इंच बारिश ज्यादा हुई
प्रदेश में औसत 41.6 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 34 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.6 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है। 4.6 इंच पानी ज्यादा गिर गया है। 30 जिले-भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया में बारिश का कोटा फुल हो चुका है। कई जिले ऐसे हैं, जहां आंकड़ा डेढ़ सौ प्रतिशत के पार है। श्योपुर में कुल 213 प्रतिशत पानी गिर चुका है।