महिला की जलकर मौत,ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
-पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
-पारिवारिक कलह बनी घटना का कारण
एंकर-पारिवारिक कलह को लेकर एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आकर दर्दनाक रूप से इलाज के दौरान मौत हो गयी।जिसके बाद मायके पक्ष वालो कि तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
वीओ-1 मामला सुरसा थाना क्षेत्र के बोझवा गाँव का है।जहां रहने वाले विपिन की 22 वर्षीय पत्नी नेहा संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट ने आकर बुरी तरह झुलस गई थी।जिसके बाद उसके ससुराल पक्ष वालों ने उसको इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष वालो ने ससुराल पक्ष वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।और बताया कि पारिवारिक कलह को लेकर उसके पति समेत ससुराल के सभी सदस्यों ने मिलकर उसको आग लगाकर जला कर मौत के घाट उतार दिया है।जिसके बाद मायके पक्ष वालों ने थाने में लिखित सूचना देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है।वही पुलिस पूरे मामले में बारीकी से जांच में जुटी है।शव का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
बाइट—ज्ञानजंय सिंह एएसपी पूर्वी हरदोई।