हत्या करने के बाद लाश को पेटी में भरकर मांडू ले गए

आईटीआई रतलाम के लापता छात्र की हत्या की आशंका सच साबित हुई। उसकी हत्या अलकापुरी स्थित एक मकान में उसके ही एक रिश्तेदार और साथी ने की। इसके बाद शव बोरे में बांधकर एक पेटी में लेकर घर जिले के मांडू ले जाकर सुनसान स्थान पर छिपा दिया था। पुलिस ने मामले में उसके मौसेरे भाई सहित दो लोगो को हिरासत में लिया और पूछताछ की। उनकी निशानदेही पर मांडू से शव बरामद कर लिया गया। शव का पोस्टमार्टम धार में कराकर शव परिजन को सौप दिया गया है। आईटीआई रतलाम के लापता छात्र की हत्या की आशंका सच साबित हुई। उसकी हत्या अलकापुरी स्थित एक मकान में उसके ही एक रिश्तेदार और साथी ने की। इसके बाद शव बोरे में बांधकर एक पेटी में लेकर घर जिले के मांडू ले जाकर सुनसान स्थान पर छिपा दिया था। पुलिस ने मामले में उसके मौसेरे भाई सहित दो लोगो को हिरासत में लिया और पूछताछ की। उनकी निशानदेही पर मांडू से शव बरामद कर लिया गया। शव का पोस्टमार्टम धार में कराकर शव परिजन को सौप दिया गया है।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्र निलेश पिता बाबूलाल चोधरी (21) निवासी ग्राम पंचेड़ हलमुकाम इंद्रलोक नगर आईटीआई रतलाम में पढ़ाई कर रहा था। वह बुधवार सुबह 8 बजे घर से पढ़ने के लिए आईटीआई गया था। दोपहर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला आईटीआई पहुंचने पर परिजनों को कुछ लड़कों ने बताया कि निलेश को उसका रिश्तेदार बादल जाट निवासी ग्राम छत्री थाना बिरमावल अपने साथ ले गया था। उसके परिजनों ने बुधवार शाम को उसकी गुमशुदगी की शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाने में की थी।   एफबी पर लिखा था-हम चर्चा में कम अखबार में ज्यादा आते हैं... पुलिस ने निकाली हेकड़ी यह भी पढ़ें  पुलिस ने और जांच की तो यह बात सामने आई कि निलेश को लेकर अलकापुरी निवासी उनके एक अन्य रिश्तेदार के मकान पर ले जाया गया था। पुलिस वहां पहुंची तो वहां खून के छींटे दिखाई दिए। पुलिस को उसकी हत्या की आशंका हुई। पुलिस ने इस मामले में जांच और पूछताछ की तो युवक की हत्या कर शव को धार जिले में फेंकना सामने आया।  मांडू में शव फेंकना बताया   थैली में लहसुन के साथ रखे तीन लाख रुपए हुए चोरी यह भी पढ़ें  : Advertisement: : Know More Powered By एसपी गौरव तिवारी और एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने बादल और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने नीलेश की हत्या कर शव मांडू में ले जाकर फेंकना बताया। इसके बाद रात में ही पुलिस दल मांडू के लिये रवाना हुवा। जहां पुलिस ने शव की तलाश शुरू की। रात करीब 2 बजे मांडू के पहला दरवाजा क्षेत्र के पास एक सुनसान स्थान से नीलेश का शव बरामद हुआ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्र निलेश पिता बाबूलाल चोधरी (21) निवासी ग्राम पंचेड़ हलमुकाम इंद्रलोक नगर आईटीआई रतलाम में पढ़ाई कर रहा था। वह बुधवार सुबह 8 बजे घर से पढ़ने के लिए आईटीआई गया था। दोपहर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला आईटीआई पहुंचने पर परिजनों को कुछ लड़कों ने बताया कि निलेश को उसका रिश्तेदार बादल जाट निवासी ग्राम छत्री थाना बिरमावल अपने साथ ले गया था। उसके परिजनों ने बुधवार शाम को उसकी गुमशुदगी की शिकायत औद्योगिक क्षेत्र थाने में की थी।

पुलिस ने और जांच की तो यह बात सामने आई कि निलेश को लेकर अलकापुरी निवासी उनके एक अन्य रिश्तेदार के मकान पर ले जाया गया था। पुलिस वहां पहुंची तो वहां खून के छींटे दिखाई दिए। पुलिस को उसकी हत्या की आशंका हुई। पुलिस ने इस मामले में जांच और पूछताछ की तो युवक की हत्या कर शव को धार जिले में फेंकना सामने आया।

मांडू में शव फेंकना बताया

एसपी गौरव तिवारी और एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने बादल और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने नीलेश की हत्या कर शव मांडू में ले जाकर फेंकना बताया। इसके बाद रात में ही पुलिस दल मांडू के लिये रवाना हुवा। जहां पुलिस ने शव की तलाश शुरू की। रात करीब 2 बजे मांडू के पहला दरवाजा क्षेत्र के पास एक सुनसान स्थान से नीलेश का शव बरामद हुआ।

E-Paper