
दिल्ली व मुंबई महानगर की तर्ज पर भोपाल से इटारसी, खंडवा के बीच एक साल में लोकल ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। इसका फायदा रोजाना 1 लाख से ज्यादा यात्रियों को मिलेगा। ये ट्रेनें सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेंगी। ये बहुत ही कम समय के लिए स्टेशनों पर रुकने व तेजी से रफ्तार पकड़ने में सक्षम होंगी।

अभी छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस व सुपर ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है। केवल सीमित पैसेंजर ट्रेनें ही रुकती हैं। अभी भोपाल से बीना के बीच लोकल की तर्ज पर मेमू ट्रेन चल रही है। रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को लोकल ट्रेनों में बदलना शुरू कर दिया है। ताकि यात्री जल्दी पहुंच सकें। इसके तहत भोपाल से अन्य शहरों के बीच लोकल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
पहले चरण में इटारसी से खंडवा के बीच लोकल ट्रेन चलाने को लेकर सेफ्टी अनुमति दे दी गई है। भोपाल से इटारसी के बीच तकनीकी जांच चल रही है। इसके बाद अनुमति मिल जाएगी। इटारसी से जबलपुर व नागपुर की तरफ भी यह सेवा शुरू की जानी है।
छोटे स्टेशनों पर इसलिए नहीं रोक सकते एक्सप्रेस ट्रेनें
पैसेंजर से लेकर शताब्दी व राजधानी एक्सप्रेस को स्टेशनों पर रुकने व पुन: रफ्तार पकड़ने में ज्यादा समय लगता है। जहां से ये ट्रेनें वापस होती हैं, इनमें इंजन बदलने पड़ते हैं। इस प्रक्रिया में समय लगता है। रेलकर्मी भी उलझे रहते हैं।
भोपाल-इटारसी के बीच 9 स्टेशन पर रुकेंगी
भोपाल से इटारसी के बीच ये ट्रेनें हबीबगंज, मिसरोद, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बरखेड़ा, बुदनी, होशंगाबाद व पवारखेड़ा स्टेशन पर रुकेंगी।
इटारसी-खंडवा के बीच 18 स्टेशन पर रुकेंगी
इटारसी से खंडवा के बीच ये ट्रेनें डुलारिया, धरमकुंडी, बानापुरा, भैंरोपुर, पगड़ाल, टिमरनी, चारखेड़ा, हरदा, पलासनेर, मसनगांव, भिरंगी, खिरकिया, ड़गड़खेड़ी, बरूड़, छनेरा, चारखेड़ा खुर्द, सुरगांव बंजारी व मथेला स्टेशन पर रुकेंगी।
इटारसी-जबलपुर के बीच 21 स्टेशन पर रुकेंगी
गुर्रा, सोनतलाई, बागरातवा, गुरमखेड़ी, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, जूनेठा, साली चौकारोड़, गाडरवारा, बोहानी, करेली, नरसिंहपुर, घाटपिंडरई, बेलखेड़ा, कारकबेल, श्रीधाम, विक्रमपुर, भिटोनी, भेड़ाघाट व मदन महल स्टेशन पर रुकेंगी।
नोट- लोकल ट्रेन सेवा शुरू होते इस सूची में बदलाव भी हो सकता है।
बीना में होगा मेंटेनेंस
इन लोकल ट्रेनों का मेंटेनेंस बीना में होगा। यहां पर वर्कशॉप खोलने की अनुमति मिल गई है। अभी भोपाल से बीना के बीच चलने वाली लोकल मेमू ट्रेन को मेंटेनेंस के लिए बड़ोदरा भेजना पड़ता है।
लोकल ट्रेन सेवा शुरू करेंगे
लोकल ट्रेन सेवा को इटारसी से खंडवा के बीच अनुमति मिल गई है। भोपाल से इटारसी के बीच जांच करवा रहे हैं। भविष्य में सभी पैसेंजर ट्रेनों की जगह मेमू की तर्ज पर लोकल ट्रेनें चलाएंगे। यात्रियों को फायदा होगा।