
सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार सुबह ग्वालियर के एकता परिषद में सत्याग्रह कर रहे लोगों को मनाने के लिए पहुंचे। सीएम ने उन्हें मनाया। बताया जा रहा है कि 4 अक्टूबर को एकता परिषद के 25 हजार सदस्य दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उधर 6 अक्टूबर को एकता परिषद के आंदोलन में शामिल होने के लिए राहुल गांधी यहां आ रहे हैं। मुरैना में राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ इनके कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सपाक्स कार्यकर्ता गिरफ्तार
ग्वालियर में सीएम को काले झंड़े दिखाने के लिए जा रहे सपाक्स कार्यकर्ताओं ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये सभी एससी-एसटी एक्ट को लेकर मुख्यमंत्री के सामने विरोध प्रदर्शन करना चाह रहे थे। पुलिस सभी को पकड़कर हजीरा थाने ले आई।