
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की शुक्रवार को 1280वीं कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक हुई। इसमें डीयू आर्ट फैकल्टी में सेंटर फॉर उड़िया स्टडीज बनाने, आर्ट फैकल्टी के नवीनीकृत हॉल का नाम वंदे मातरम् हॉल करने सहित कई दूसरे प्रस्ताव पर सहमति दी गई।
बैठक में डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने दो हजार करोड़ रुपये की लागत से विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा की। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि 28 फरवरी 2026 को होने वाले डीयू के 102वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे। हालांकि इससे पहले उपराष्ट्रपति 30 जनवरी को नशा मुक्ति अभियान को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी डीयू में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस बैठक में चीफ इंजीनियर अशोक सैनी ने विश्वविद्यालय में जारी निर्माण एवं नवीनीकरण कार्यों पर जानकारी प्रस्तुत की।
कुलपति ने 2000 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की समीक्षा की
कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत से विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं। इनमें से अधिकतर निकट भविष्य में पूर्ण होने वाले हैं।
ईसी बैठक में कुलपति ने आर्ट्स फैकल्टी में स्थित कन्वेंशन हॉल का नाम नवीनीकरण के बाद वंदे मातरम् हॉल रखने का प्रस्ताव रखा। इस पर सभी ने सहमति दी। सेंटर फॉर उड़िया स्टडीज बनाने के लिए बनी कमेटी की सिफारिशों पर विचार के बाद उन्हें भी मंजूरी दी। यह सेंटर डीयू की आर्ट्स फैकल्टी में बनेगा।
ब्रॉडकास्टिंग स्टूडियो बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी:
कुलपति ने बताया कि 12 से 14 फरवरी 2026 को डीयू लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित करेगा। डीयू ईसी की बैठक के आरंभ में डीयू कुलसचिव डॉ विकास गुप्ता ने पिछली ईसी बैठक के मिनट्स और एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत की। डीयू एकेडमिक काउंसिल की बैठक में की गई सिफारिशों पर विचार करने के बाद उन्हें भी स्वीकृति दी गई। डीयू ईसी ने डीयू की वाइस रीगल लॉज बिल्डिंग के पास एक ब्रॉडकास्टिंग स्टूडियो बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसकी अनुमानित लागत 2,32,08,537 रुपये है।
डीयू ने मौजूदा वित्तीय वर्ष का बजट घटाया:
बैठक में फाइनेंस कमेटी को नौ दिसंबर 2025 को आयोजित हुई बैठक में की गई सिफारिशों पर विचार के बाद उन्हें भी स्वीकृति दी गई। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के संशोधित बजट अनुमान और वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट अनुमान पर भी विचार किया गया। वित्तीय वर्ष 2025-26 को बजट अनुमान 1664.74 करोड़ रुपये से घटाकर अब 1312.33 करोड़ रुपये रखा है।
साथ ही वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए 1651.42 करोड़ रुपये का बजट अनुमान पेश किया है। डीयू कुलपति ने बताया कि सेंटर फॉर उड़िया स्टडीन भाषा, साहित्य, संस्कृति, सभ्यता और रीति-रिवाजों पर आने वाली पौड़ियों और आज के नजरिए से भी विमर्श का दावरा बढ़ाएगा।