
सोहागपुर थाना क्षेत्र के गांव कोटमा में दबंगों ने एक वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात 60 वर्षीय बाबूलाल को उनके पडोसियों ने पिकअप वाहन में हाथपैर बांधकर घसीटा और हत्या कर दी। बाबूलाल का शव घर से 300 मीटर दूर पापोल तालाब के पास मिला। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी जेठुआ, मोले और केवश यादव ने उनकी हत्या की है।
इनसे बाबूलाल का कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। जेठुआ से उनका शनिवार दोपहर कच्चे मकान का हिस्सा टूटने को लेकर भी विवाद हुआ था। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और एक आरोपी अभी फरार बताया गया है।