
बिहार में नई एनडीए सरकार के मंत्रियों के पदभार संभालने के बाद अब उन्हें नया बंगला भी अलॉट कर दिया गया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि 20 साल से विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी का आवास बदल दिया गया। इसके बाद सियासत शुरू हो गई। इसके बाद एनडीए नेताओं ने कहा कि यह सरकारी प्रक्रिया है। केवल लालू-राबड़ी का ही नहीं बिहार सरकार के सभी 26 मंत्रियों का आवास भी बदला गया है। भवन निर्माण विभाग की ओर से इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। आइए जानते हैं कौन से मंत्री अब पटना में कहां रहेंगे…
मंगल पांडेय और नितिन नवीन पड़ोसी बने रहेंगे
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अब पांच देशरत्न मार्ग में रहेंगे। वहीं विजय कुमार सिन्हा को तीन स्ट्रैड रोड, विजय कुमार चौधरी को पांच सर्कुलर रोड, बिजेंद्र प्रसाद यादव को एक स्ट्रैंड रोड, श्रवण कुमार को 12ए नेहरू पथ, अशोक चौधरी को दो पोलो रोड, लेशी सिंह को 15 सर्कुलर रोड, मदन सहनी को सात पोलो रोड, सुनील कुमार को 26 ए हार्डिंग रोड, जमा खान को 16/6 नेहरु पथ, मंगल पांडेय को चार टेलर रोड, दिलीप जायसवाल को दो स्ट्रैंड रोड, नितिन नवीन को तीन टेलर रोड, रामकृपाल यादव 43 को हार्डिंग रोड, संजय सिंह टाइगर को 41 हार्डिंग रोड, अरुण शंकर प्रसाद को 25 हार्डिंग रोड, सुरेंद्र मेहता को 33 हार्डिंग रोड, नारायण प्रसाद को 12 हार्डिंग रोड, नारायण प्रसाद को 12 हार्डिंग रोड, रमा निषाद को तीन सर्कुलर रोड, लखेंद्र कुमार रोशन को 26 एम स्ट्रैंड रोड, श्रेयसी सिंह को चार स्ट्रैंड रोड, डॉ प्रमोद कुमार को 27 हार्डिंग रोड, संजय कुमार को 21 हार्डिंग रोड, संजय कुमार सिंह को 13 हार्डिंग रोड, संतोष कुमार सुमन को 25 एम स्ट्रैंड रोड और दीपक प्रकाश को 24 एम स्टैंड रोड में रहने के लिए बंगला अलॉट किया गया है।
राबड़ी देवी का आवास 20 साल बाद बदला गया
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनका एमएलसी आवास यानी राबड़ी आवास को खाली करने का नोटिस भेजा गया है। इस बंगले में लालू परिवार 2006 से रहे रहे हैं, जिसे अब खाली करने का आदेश जारी किया गया है। भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को नोटिस जारी किया है, जिसके तहत यह बताया गया कि नोटिस जारी होने के 3 महीने के अंदर उन्हें राबड़ी आवास खाली करना होगा। उनके लिए अब नया आवास आवंटित कर दिया गया है। राबड़ी देवी का नया पता अब हार्डिंग रोड स्थित पटना केन्द्रीय पुल का आवास संख्या 39 होगा। भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद के आवास के लिए पटना केन्द्रीय पुल की आवास संख्या 39 हार्डिंग रोड अलॉट किया गया है। इसलिए अब राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास को खाली कर हार्डिंग रोड स्थित पटना केन्द्रीय पुल का आवास संख्या 39 में रहना होगा।
रोहिणी आचार्य और तेज प्रताप यादव ने कसा तंज
अब इसको लेकर रोहिणी आचार्य और तेज प्रताप यादव दोनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। दोनों ने एक ही पोस्ट को अलग-अलग शेयर किया है। उस पोस्ट में लिखा है कि, “सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा। सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक क़द का ही सम्मान रखते। दरअसल राबड़ी देवी के बाद अब तेजप्रताप को भी आवास खाली कराने का आदेश आया है। तेजप्रताप का आवास 26 एम स्टैंड रोड भाजपा के मंत्री लखेंद्र पासवान को आवंटित किया गया है।