नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन जारी

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड का अनंतिम सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। एमडी या एमएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जिन भी उम्मीदवारों ने काउंसलिंग में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपनी आवंटन स्थिति की जांच कर सकते है। इस दिन करना होगा कॉलेज में रिपोर्ट पहले राउंड की काउंसलिंग में कुल 26,889 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम अलॉटमेंट रिजल्ट में शामिल है, वे 23 नवंबर से अपने आवंटित संस्थान में दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं। सीटें आवंटित उम्मीदवार 23 नवंबर से लेकर 01 दिसंबर, 2025 के बीच कॉलेज में दाखिला लेने और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए शामिल हो सकते हैं। राउंड-2 के लिए इस दिन शुरू होगा पंजीकरण जो उम्मीदवार पहले राउंड की काउंसलिंग में शॉर्टलिस्ट नहीं हुए हैं, वे दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए 02 दिसंबर से लेकर 07 दिसंबर के बीच ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। इसके अलावा, उम्मीदवार 03 दिसंबर से लेकर 07 दिसंबर के बीच च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। दूसरे राउंड का आवंटन परिणाम 10 दिसंबर को जारी किया जाएगा। ऐसे डाउनलोड करें सीट आवंटन परिणाम जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड की काउंसलिंग में भाग लिया किया था, वे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अलॉटमेंट रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर ‘Round 1 allotment result’ लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद अलॉटमेंट रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा। अलॉटमेंट रिज्लट डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
E-Paper