मैं आपको टीवी पर देखती हूं : लता मंगेशकर, मैं आपको सुनती रहती हूं : सुमित्रा महाजन

इंदौर में जन्मीं सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई देने जब इंदौर की सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन उनके घर पहुंचीं तो लताजी, इंदौर को याद कर भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने जन्मस्थान को कैसे भूल सकता है। मेरी कामना है इंदौर की समृद्ध संगीत परंपरा खूब आगे बढ़े।इंदौर में जन्मीं सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई देने जब इंदौर की सांसद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन उनके घर पहुंचीं तो लताजी, इंदौर को याद कर भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने जन्मस्थान को कैसे भूल सकता है। मेरी कामना है इंदौर की समृद्ध संगीत परंपरा खूब आगे बढ़े।  ADVERTISING  inRead invented by Teads प्रफुल्लित स्वर में उन्होंने महाजन से कहा कि मैं तो आपको टीवी पर देखती रहती हूं तो ताई ने भी तत्परता से जवाब दिया कि मैं भी आपके गीत अक्सर सुनती रहती हूं। लताजी की छोटी बहन मीना खड़ीकर की किताब के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंची थीं।

प्रफुल्लित स्वर में उन्होंने महाजन से कहा कि मैं तो आपको टीवी पर देखती रहती हूं तो ताई ने भी तत्परता से जवाब दिया कि मैं भी आपके गीत अक्सर सुनती रहती हूं। लताजी की छोटी बहन मीना खड़ीकर की किताब के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंची थीं।

E-Paper