पानीपत में फैक्टरी श्रमिक की पीटकर हत्या

पानीपत के थाना मतलौडा क्षेत्र में हैफेड गोदाम के पास वीरवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने जांच की तो मृतक की पीठ पर डंडे से पिटाई के निशान मिले। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की पीटकर हत्या की गई है। डीएसपी आत्माराम व अन्य पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की पहचान फतेहाबाद जिले के राजेश 35 के रूप में हुई।

वीरवार सुबह को हैफेड गोदाम के पास एक युवक का शव मिला। सूचना पर मतलौडा पुलिस मौके ओर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जब पुलिस ने शव को पलटकर देखा तो पीठ पर डंडे से पिटाई के निशान मिले। बताया जा रहा है कि मृतक राजेश फतेहाबाद जिले के रहने वाले थे और एक ठेकेदार के पास नौकरी कर रहे थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दियापुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है

E-Paper