जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए स्कूल जीबीएम अंतिम दौर में

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव 2025-26 को लेकर तैयारियां जारी है। अलग-अलग स्कूल और सेंटरों में जनरल बॉडी मोटिंग (जीबीएम) आयोजित की जा रही है।

इस हफ्ते के आखिरी तक चुनाव समिति संयोजक का चयन कर लिया जाएगा। उसके बाद चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी होगा। जेएनयू छात्र संघ की सचिव मुंतेहा फातिमा ने बताया कि छोटे-छोटे स्कूल में जीबीएम पूरी हो चुकी है। स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, स्कूल ऑफ लैंग्वेज और स्कूल ऑफ सोशल साइंस में जीचीएम का आयोजन होना बाकी रह गया है।

इस जीबीएम में स्कूल काउंसलर की ओर से रिपोर्ट भी पेश की जा रही है। साथ ही चुनाव समिति सदस्यों का चयन किया जा रहा है। 48 सदस्यों के चयन के बाद सर्वसम्मति से चुनाव समिति संयोजक का चयन होगा। फिर संयोजक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।

E-Paper