गौतम गंभीर ने हर्षित राणा के आलोचकों को दिया करारा जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हर्षित राणा के चयन पर आलोचना करने वालों की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना की है। गंभीर ने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा कि राणा अभी नए खिलाड़ी हैं और ऐसे युवा क्रिकेटरों को निशाना नहीं बनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की आलोचना करना ठीक है, लेकिन सोशल मीडिया पर किसी युवा खिलाड़ी को टारगेट करना गलत है। उनका ये बयान भारत के वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद सामने आया है।

दरअसल, भारत के वेस्टइंडीज पर मिली जीत के बाद कोच गौतम गंभीर ने कहा कि मुझ पर आलोचना करो, मैं संभाल सकता हूं, लेकिन वह (राणा) सिर्फ 23 साल का है। ये सिर्फ उसी की बात नहीं है। हर युवा खिलाड़ी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। हमें और मीडिया को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

बता दें कि हर्षित राणा T20 एशिया कप 2025 के दौरान अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए T20I और ODI दोनों टीमों में चुना गया है। जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की वजह से राणा को मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के साथ वनडे टीम में जगह मिली है। ऐसे में हर्षित को टीम में जगह मिलने को लेकर सवाल खड़े किए गए।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने राणा के चयन पर सवाल उठाए थे, लेकिन उन्होंने राणा पर हुए निजी हमलों की कड़ी निंदा की थी। वहीं, पूर्व चयनकर्ता ने कहा था कि राणा गंभीर के फेवरेट हैं। पूर्व ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा था

E-Paper