दर्शकों को डराकर बागी 4 का खेल बिगाड़ रही है ये हॉरर फिल्म

सितंबर के महीने की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार तरीके से हुई है। इस महीने जहां दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों ने थिएटर में दस्तक दी, तो वहीं हॉलीवुड फिल्म ‘द कंज्यूरिंग-लास्ट राइट्स’ को विदेशों के साथ-साथ मेकर्स ने इंडिया में भी रिलीज किया।

द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स ग्लोबल मार्केट में तो अच्छा बिजनेस कर ही रही है, लेकिन इस हॉरर फिल्म की मौजूदगी से बागी 4 और द बंगाल फाइल्स की कमाई में भी अड़चन पैदा हो रही है। द कंज्यूरिंग लास्ट राइट भारत में कमाई से बागी 4 से कितनी आगे निकली और प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 का कौन सा रिकॉर्ड इस हॉरर फिल्म ने तोड़ा

द कंज्यूरिंग का भारत में कुल हुआ इतना कलेक्शन

5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा की दुनिया की सबसे डरावनी मूवीज में से एक ‘द कंज्यूरिंग’ लास्ट राइट्स को भारत में इंग्लिश-हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है। अक्सर हॉलीवुड फिल्में हिंदी और तमिल भाषाओं में अच्छा बिजनेस नहीं कर पाती हैं, लेकिन द कंज्यूरिंग 4 इन सभी भाषाओं में अच्छी कमाई कर रही है। मंगलवार को भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया है।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को इस फिल्म ने इंग्लिश में सिंगल डे में 2.44 करोड़ का बिजनेस किया, तो वहीं हिंदी में पांचवें दिन फिल्म का कलेक्शन 3.08 करोड़ का हुआ। इसके अलावा तमिल में मूवी ने 5th डे पर 16 लाख कमाए हैं। पांचवें दिन सभी भाषाओं में मिलाकर इस फिल्म ने 5.35 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस इंडिया में किया है। जबकि इसके सामने बागी 4 सिर्फ 4 करोड़ का बिजनेस मंगलवार को कर पाई।

बाहुबली 2 के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड को किया ब्रेक

हिंदी में पांच दिनों के अंदर फिल्म की कुल कमाई 24.38 करोड़, अंग्रेजी में 33.34 करोड़, तमिल में 2.51 करोड़ और तेलुगु में 95 लाख तक की हुई है। द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स की इंडिया में कुल नेट कमाई 61.18 करोड़ तक पहुंच चुकी है और बागी 4 भारत में अभी तक 39.75 करोड़ तक ही कमा सकी है।

इंडिया में धमाका करने वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बाहुबली 2 के 1810 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। द कंज्यूरिंग लास्टराइट्स ने दुनियाभर में 1850 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस मूवी ने ओवरसीज मार्केट में ही 1000 करोड़ का कलेक्शन किया है।

 

E-Paper