बिहार के सभी जिलों में 25 अगस्त तक बारिश-वज्रपात का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है। कहा कि यदि आप खुले में हों तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें।

बिहार में चार दिनों के ब्रेक के मानसून फिर से वापस आ चुका है। मौसम विभाग ने 20 अगस्त से 25 अगस्त तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार में अनेक स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को बिहार के पूर्व एवं दक्षिण मध्य भाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मध्य दर्जे की बारिश और 30 से 40 किली प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। वहीं पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।

 

अनेक स्थानों पर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया

वहीं 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त, 24 अगस्त को उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य्र बिहार में अनेक स्थानों पर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इधर, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्ण बिहार में अगले तीन दिनों तक अधिकांश स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में 21, 22 और 23 अगस्त को कई जगह बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की है। पटना में मंगलवार रात को झमाझम बारिश हुई है। कुछ ही देर की बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

E-Paper