अरे वाह! 90% तक पहुंच गई इस आईपीओ की GMP, निवेशकों ने लगाई होड़

इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में तहलका मचा दिया है। इसका जीएमपी (IPO GMP) आज 195 रुपये चल रहा है। प्रीमियम को देखें, तो इससे 86 फीसदी मुनाफा हो सकता है। जीएमपी के हिसाब से कितना लिस्टिंग प्राइस रहेगा और कुल कितना मुनाफा होगा। ये सब जानने से पहले आइए इस आईपीओ से जुड़ी बेसिक डिटेल देख लेते हैं।

Flysbs Aviation IPO बेसिक डिटेल
प्राइस बैंड- 210 रुपये से 225 रुपये

लॉट साइज- 600 इक्विटी शेयर्स

न्यूनतम निवेश-135000 रुपये

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 210 रुपये से 225 रुपये हो सकता है। इस आईपीओ को खरीदने के लिए 600 शेयर्स लेने होंगे। इसके लिए न्यूनतम 135000 रुपये निवेश करने होंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 45,57,000 शेयर्स इश्यू करने होंगे।

इस आईपीओ का Registrar Mufg Intime India Private Limited है।

कंपनी क्या काम करती है?
ये कंपनी लोगों को प्राइवेट जेट ऑफर करती है। ये प्राइवेट जेट लोगों को प्रति घंटे के हिसाब से दिए जाते हैं। एक तरह से लोग इस कंपनी से घंटे के हिसाब से प्राइवेट जेट किराये पर ले सकते हैं।

कुल कितना मिला आवेदन?
ये एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) का एसएमई आईपीओ है। इस आईपीओ को खरीदने के लिए अब तक 8,247 आवेदन आ चुके हैं।

कितना होगा लिस्टिंग प्राइस?
प्रीमियम के हिसाब से इस आईपीओ का लिस्टिंग प्राइस 420 रुपये दर्ज किया गया है। इसका इश्यू प्राइस 225 रुपये होगा।

कब होगी अलॉटमेंट?
इस आईपीओ की अलॉटमेंट 6 अगस्त को हो सकती है। वहीं अलॉटमेंट के 2 से 3 दिन के बाद ये एनएसई पर लिस्ट हो जाएगा।

आईपीओ खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
बहुत से लोग आईपीओ खरीदते वक्त बस जीएमपी देखते हैं। ये पूरी तरह से सही नहीं है। आईपीओ खरीदते वक्त कई चीजों पर गौर करना जरूरी है। जैसे कंपनी की प्रोफिट हिस्ट्री देखें, ग्रे मार्केट का प्रीमियम नहीं, कुल लाभ देखे, एसएमई कैटेगरी वाले आईपीओ में निवेश करने बचें इत्यादि

E-Paper