सिर्फ गांठ ही नहीं, ये 5 लक्षण भी है ब्रेस्ट कैंसर के संकेत

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर में से एक है। इसलिए इससे सावधान रहना जरूरी है। हालांकि, ज्यादातर लोगों का मानना है कि ब्रेस्ट में गांठ महसूस होना ही इसका एकमात्र शुरुआती लक्षण है, जबकि ऐसा नहीं है।

कई बार ब्रेस्ट कैंसर बिना किसी गांठ के भी विकसित हो सकता है और कुछ अन्य लक्षणों के जरिए अपने संकेत देता है। इन लक्षणों को पहचानना और तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना जान बचा सकता है। आइए जानते हैं ब्रेस्ट में गांठ के अलावा उन 5 लक्षणों के बारे में जो ब्रेस्ट कैंसर का संकेत दे सकते हैं।

ब्रेस्ट के आकार में बदलाव

ब्रेस्ट के आकार में अचानक बदलाव होना, जैसे एक ब्रेस्ट का दूसरे की तुलना में बड़ा, छोटा या नीचे की ओर लटकना, ब्रेस्ट कैंसर का गंभीर संकेत हो सकता है। कैंसर सेल्स ब्रेस्ट के टिश्यू में जमा होकर उनके स्ट्रक्चर को बदल सकती हैं, जिससे बाहरी रूप में भी फर्क दिखाई देने लगता है। अगर बिना किसी वजह के ऐसा बदलाव नजर आए, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

ब्रेस्ट की त्वचा में बदलाव
ब्रेस्ट की त्वचा का रंग या बनावट बदलना एक अहम संकेत है। इसमें ये शामिल हो सकते हैं-

त्वचा का लाल होना, गर्म होना या सूजन- कई बार यह लक्षण इन्फेक्शन जैसा लग सकता है, लेकिन अगर यह ठीक नहीं हो रहा है, तो यह इंफ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है।

त्वचा का मोटा होना या ‘ऑरेंज पील’ जैसा दिखाई देना- त्वचा पर छोटे-छोटे गड्ढे पड़ना, जिससे वह संतरे के छिलके जैसी दिखने लगे। यह तब होता है जब कैंसर सेल्स ने त्वचा के नीचे मौजूद लिम्फेटिक वेसल्स को ब्लॉक कर दिया होता है।

त्वचा पर खुजली, रैशेज या छाले- निप्पल के आस-पास की त्वचा में लगातार खुजली या रैशेज, जो क्रीम लगाने पर भी ठीक न हो, उसे हल्के में न लें।

निप्पल में बदलाव

निप्पल भी ब्रेस्ट कैंसर के संकेत दे सकते हैं। इन पर खास ध्यान दें-
निप्पल का अंदर की ओर धंसना- अगर कोई निप्पल हमेशा बाहर रहा हो और अचानक वह अंदर की ओर धंसने लगे, तो यह चिंता की वजह बन सकता है।

निप्पल से डिस्चार्ज- बिना दबाव के अपने आप निप्पल से फ्लूएड का रिसाव होना। यह डिस्चार्ज खूनी, पानी जैसा पतला, या किसी अन्य रंग का हो सकता है। ब्रेस्ट फीड न कराने वाली महिलाओं में ऐसा होना सामान्य नहीं है।

निप्पल के आस-पास की त्वचा में बदलाव- निप्पल के आस-पास की त्वचा का फटना, छिलना या उस पर क्रस्ट जमना।

ब्रेस्ट या बगल में दर्द या बेचैनी

हालांकि, ज्यादातर ब्रेस्ट कैंसर दर्द रहित होते हैं, लेकिन कुछ महिलाओं को ब्रेस्ट या अंडरआर्म में लगातार बना रहने वाला दर्द, जलन, या असहज महसूस हो सकता है। यह दर्द पीरियड्स के साथ जुड़ा हुआ नहीं होता और लगातार बना रहता है। बगल में दर्द या सूजन इस बात का संकेत हो सकता है कि कैंसर वहां मौजूद लिम्फ नोड्स तक फैल गया है।

ब्रेस्ट पर कहीं भी सूजन या गांठ जैसा अहसास

कभी-कभी गांठ इतनी छोटी या गहरी होती है कि उसे छूकर महसूस नहीं किया जा सकता, लेकिन उस जगह पर सूजन या भारीपन महसूस हो सकता है। ब्रेस्ट के किसी हिस्से में सूजन, या यहां तक कि कॉलार बोन के पास या बगल में सूजन भी चेतावनी का संकेत हो सकती है।

 

E-Paper