प्रेग्नेंसी को प्रभावित करता है अस्थमा का इलाज: शोध

ऑस्ट्रेलिया में हुए एक शोध में सामने आया है कि अस्थमा के इलाज के दौरान ली गई दवाइयां प्रेग्नेंसी को प्रभावित करती हैं. युनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड ने यह शोध कराया है.

शोध में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके और आयरलैंड की 5000 प्रेग्नेंट महिलाओं को शामिल किया गया.  महिलाओं से पूछा गया कि उन्होंने अस्थमा की दवाई ली थी या नहीं. यदि हां, तो इलाज की अवधि कितनी थी.

शोधकर्ताओं ने पाया कि 10 प्रतिशत महिलाओं ने अस्थमा की दवाइयां ली थी. इन महिलाओं को प्रेग्नेंट होने में सामान्य महिला के मुकाबले ज्यादा वक्त लगा. हालांकि जिन महिलाओं ने लॉन्ग-एक्टिंग इलाज लिया था उन्हें प्रग्नेंट होने में सामान्य महिलाओं जितना ही वक्त लगा.

वहीं दूसरी तरफ जिन महिलाओं ने शॉर्ट-एक्टिंग अस्थमा का इलाज कराया था उन्हें प्रेग्नेंट होने में सामान्य महिला के मुकाबले ज्यादा वक्त लगा. शोधकर्ता इस बात पर भी ध्यान दे रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अस्थमा के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले इनहेलर की वजह से कहीं महिलाओं की फर्टिलिटी तो प्रभावित नहीं होती है.
E-Paper