रमेश सिप्पी नहीं, ये शख्स था शोले का असली मास्टरमाइंड…

50 साल पहले सिनेमाघरों में शोले नाम की एक फिल्म रिलीज की गई, जिसने अपार सफलता हासिल करके हिंदी सिनेमा की परिभाषा को बदल कर रख दिया। निर्देशक रमेश सिप्पी ने इसका डायरेक्शन किया तो वही सलीम खान-जावेद अख्तर की जोड़ी ने इसको लिखा।

धर्मेंद्र अमिताभ बच्चन हेमा, मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे सितारों से सजी शोले हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है। इस बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने यह जानकारी दी है कि रमेश सिप्पी नहीं बल्कि इस खास शख्स की वजह से पर्दे पर शोले का असली जादू देखने को मिला। आइए जानते हैं कि वह कौन है।

शोले का असली मास्टरमाइंड?
रिलीज की 50वी सालगिरह को लेकर शोले की चर्चा हर जगह हो रही है। धर्मेंद्र ने भी अपनी फिल्म के खास उपलब्धि को लेकर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है। इसके अलावा उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने शोले के सूट के दौरान के एक फोटो शामिल रखा है जो की फिल्म के दिवंगत सिनेमैटोग्राफर द्वारका देवचा का है।

E-Paper