एक-दूसरे की जिंदगी में भाई की कमी पूरा करती हैं बॉलीवुड सिस्टर्स, बांधती हैं कलाई पर राखी
रक्षाबंधन का मतलब होता है ‘सुरक्षा का बंधन’। हर साल बहन धूमधाम से अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई भी उसे तोहफे के साथ-साथ सुरक्षा का वचन देता है। ये त्यौहार सिर्फ भाई-बहन ही नहीं, बल्कि हर उस रिश्ते के लिए खास है, जो बिना कहे आपके पीछे पिलर की तरह खड़े हैं। फिर वह चाहे भाई-भाई हो या दो बहनें।
बॉलीवुड में भी कई ऐसी ही बहनें हैं, जिनका सग्गा कोई भाई नहीं है। उन्हें कभी भाई की कमी खली भी नहीं, क्योंकि वह दो बहनें एक-दूसरे के साथ हमेशा मजबूती से सिर्फ खड़ी ही नहीं रहती हैं, बल्कि रक्षाबंधन के खास मौके पर एक-दूसरे की कलाई पर राखी भी बांधती हैं। तो चलिए बिना देरी किए रक्षाबंधन के मौके पर देखते हैं बहनों की सुपरहिट जोड़ी:
करीना कपूर-करिश्मा कपूर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम करिश्मा कपूर और करीना कपूर का है। लोलो बड़ी हैं और बेबो छोटी है। करीना कपूर कई बार ये कह चुकी हैं करिश्मा उनकी जिंदगी का सबसे मजबूत पिलर है। वह उनकी जिंदगी में भाई भी हैं, बहन भी और दोस्त भी। हालांकि, रणबीर-आदर और अरमान जैन उनके कजिन है, लेकिन ये दोनों बहनें एक-दूसरे को भी राखी बांधती हैं।
कृति सेनन – नूपुर सेनन
कृति सेनन और नूपुर सेनन भी बहनों की मजबूत जोड़ी है। दोनों ही बॉलीवुड में एक्टिव हैं। कृति जहां टॉप लिस्ट की एक्ट्रेसेज में शुमार हो चुकी हैं, तो वहीं नूपुर इंडस्ट्री में अपने कदम अभी जमा ही रही हैं। कृति-नूपुर भी एक-दूसरे के साथ हर साल रक्षाबंधन धूमधाम से मनाते हैं।
भूमि पेडनेकर- समीक्षा पेडनेकर
भूमि पेडनेकर जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, तो वहीं उनकी बहन समीक्षा पेशे से एक लॉयर और बिजनेसवुमन हैं। दोनों एक-दूसरे से इतनी सिमिलर दिखती हैं कि फैंस भी उन्हें देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं। ट्विन्स सिस्टर की शक्ल ही सिर्फ एक जैसी नहीं है, बल्कि दोनों के बीच प्यार भी काफी मजबूत है। बीते साल भूमि ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें समीक्षा उन्हें राखी बांध रही हैं।
दीपिका पादुकोण-अनीशा पादुकोण
बॉलीवुड की क्लोज सिस्टर्स की लिस्ट में एक नाम दीपिका पादुकोण और उनकी बहन अनीशा पादुकोण का भी हैं। दीपिका जहां बॉलीवुड में एक्टिव हैं, तो वहीं उनकी बहन स्पोर्ट्स की दुनिया में नाम कमा रही हैं। बेंगलुरु की रहने वाली दीपिका पादुकोण का भी कोई सग्गा भाई नहीं हैं, इसलिए वह रक्षाबंधन अपनी बहन के साथ ही मनाती हैं।
शिल्पा शेट्टी-शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी का नाम भी बॉलीवुड की सुपरस्टार्स सिस्टर की लिस्ट में शुमार हैं। दोनों ने लगभग अपने करियर की शुरुआत आसपास ही की थी, लेकिन जो सफलता शिल्पा को बॉलीवुड में मिली वह शमिता को नहीं मिल पाई। हालांकि, असफलता और सफलता का असर कभी दोनों के रिश्ते पर नहीं पड़ा।
आलिया भट्ट- शाहीन भट्ट
बॉलीवुड की स्वीट बहनों की लिस्ट में आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट का नाम भी शामिल है। दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं। एक्ट्रेस अपनी बड़ी बहन को बहुत प्यार करती हैं। जब शाहीन ने डिप्रेशन का खुलासा किया था, तो आलिया काफी रोई थीं। आलिया कई मौकों पर बहन को अपना स्ट्रांग पिलर बता चुकी हैं।