Cricket Match: 427 रन का मिला टारगेट, महज 2 रन पर पूरी टीम ढेर…

क्रिकेट को ‘अनिश्चितताओं का खेल’ कहा जाता है। यहां कब कौन-सा रिकॉर्ड बन जाए और कब कौन-सा उलटफेर हो जाए, कोई नहीं जानता। लेकिन, इंग्लैंड में हाल ही में हुए एक क्लब मैच ने तो इस कहावत को एक बिल्कुल नए स्तर पर पहुंचा दिया है।

आप सोचिए, एक टीम बल्लेबाजी करने आती है और पूरी की पूरी टीम सिर्फ 2 रन पर ऑलआउट हो जाती है। ये आपको मजाक लग रहा होगा, लेकिन ये सच है, जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। यह चौंकाने वाला वाक्या मिडिलसेक्स काउंटी क्रिकेट लीग में सामने आया, जहां रिचमंड क्रिकेट क्लब की चौथी टीम (Richmond CC 4th XI) का सामना नॉर्थ लंदन क्रिकेट क्लब की तीसरी टीम (North London CC 3rd XI) से हुआ।

नॉर्थ लंदन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 426 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में रिचमंड मैच में हार जाएगी, इसकी सभी को उम्मीद, लेकिन इतना बुरा हाल होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। रिचमंड के बल्लेबाजों ने मैदान पर कदम रखा और कुछ ही देर में पूरी टीम महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

रिचमंड की टीम सिर्फ 2 रन पर हुई ऑलआउट
दरअसल, इंग्लैंड में एक क्रिकेट मैच खेला गया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। रिचमंड क्रिकेट क्लब की चौथी टीम (Richmond CC 4th XI) सिर्फ 2 रन पर ही ऑलआउट हो गई। ये स्कोर जानकर आप भी हैरान जरूर हो रहे होंगे, लेकिन ये सच है।

मुकाबला रिचमंड की टीम और नॉर्थ लंदन क्रिकेट क्लब की तीसरी टीम (North London CC 3rd XI) के बीच खेला गया था। मैच में नॉर्थ लंदन की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 45 ओवर में 6 विकेट खोकर 426 रन का बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया।उनकी तरफ से डैन सिमंस ने 140 रन बनाए, वहीं जैक लेविथ ने 43 और नेविल अब्राहम ने 42 रन का योगदन दिया।

वहीं,रिचमंड के गेंदबाजों ने 63 वाइड गेंदें फेंकी, जिससे 92 एक्ट्रा रन बन गए। इसके जवाब में रिचमंड की टीम को जीत के लिए 427 रन बनाने थे। लेकिन, उनकी शुरुआत इतनी खराब हुई कि एक के बाद एक उनके बल्लेबाज आउट होते चले गए। पूरी टीम 5.4 ओवर (सिर्फ 34 गेंदों) में सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इन 2 रनों में से 1 रन तो वाइड गेंद का था, यानी बल्ले से सिर्फ 1 रन ही बना।

9 बल्लेबाज डक पर हुए आउट
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि रिचमंड के 9 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए। नॉर्थ लंदन के गेंदबाज मैट रॉसन ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने बिना कोई रन दिए 5 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के दम पर यह मैच नॉर्थ लंदन की टीम ने 424 रनके बड़े अंतर से जीत लिया।

E-Paper