अब वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को दिखाया आईना; सिंधु जल संधि मामले में अपना रुख किया स्पष्ट
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया। इस मामले को लेकर पाकिस्तान काफी ज्यादा छटपटा रहा था और पाकिस्तान के कई बड़े नेताओं ने जल संधि को लेकर गीदड़भभकी भी दी थी।
इस बीच वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष ने भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि को लेकर बयान दिया है और यह साफ कर दिया है कि विश्व बैंक का इसमें क्या रोल रह सकता है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से लेकर विश्व बैंक तक इसकी गुहार लगाई थी।
विश्व बैंक का बयान
सिंधु जल संधि के निलंबन पर वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा, “हमारे पास मध्यस्थ के अलावा कोई भूमिका नहीं है। मीडिया में इस बारे में बहुत अटकलें लगाई जा रही हैं कि विश्व बैंक कैसे हस्तक्षेप करेगा और समस्या का समाधान करेगा, लेकिन यह सब बकवास है। विश्व बैंक की भूमिका केवल मध्यस्थ की है।”
हर तरफ से झटका खा रहे पाकिस्तान को अब वर्ल्ड बैंक ने भी बड़ा झटका दे दिया है। इधर भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर किए जाने के बाद से पाकिस्तान अलग ही बौखलाहट में है और लगातार कोशिश में है कि वो भारत में हमला कर सके, लेकिन उसकी कोशिश बार-बार नाकाम साबित हो रही है।
भारत का पाक को करारा जवाब
गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारतीय शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी और अपने ड्रोन और मिसाइल दागे थे, लेकिन भारत के पास मौजूद आकाश मिसाइल और S-400 ने पाकिस्तान के सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया और सारे ड्रोन और मिसाइल को नष्ट कर दिया।
इसके साथ ही पाकिस्तान के JF-17 और F-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया गया है। भारतीय सेना लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है और पाकिस्तान की गलती उसी पर भारी पड़ रही है।