नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने दिया इस्‍तीफा, ये होंगे नए पीएम

नई दिल्‍ली: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है. ये इस्‍तीफा उन्‍होंने हाल ही में संसदीय चुनाव के परिणाम आने के बाद की है. इस चुनावों में नेपाली कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा.नेपाल के नए पीएम खडगा प्रसाद शर्मा ओली होंगे.

देउबा ने हालांकि स्‍थानीय, प्रांतीय और संघीय चुनावों को सफलतापूर्वक कराने की जिम्‍मेदारी पूरा करने का दावा किया . उन्‍होंने गुरुवार सुबह टीवी पर राष्‍ट्र के नाम पर संबोधन में यह बात कही. देउबा ने अपने आठ माह की कई उपलब्‍धियों का जिक्र किया. इसमें कूटनीतिक रिश्‍ते और आर्थिक समृद्धि शामिल है.

E-Paper