Mohammed Shami क्या फिट होकर भारतीय टेस्ट स्क्वाड में कर सकते लेट एंट्री?
Mohammed Shami की 360 दिनों बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी
दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ‘सी’ गेम में बंगाल की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने आज से क्रिकेट के मैदान पर 360 दिनों बाद एंट्री कर ली है।
पिछले साल विश्व कप के दौरान टखने में चोट लगने के बाद शमी को मैदान से दूर होना पड़ा। शमी ने अपनी इंजरी की बाद में सर्जरी भी करवाई और घरेलू सत्र के दौरान वापसी की उम्मीद थी। हालांकि, इस महीने की शुरुआत में उन्हें घुटने में सूजन के कारण उनकी वापसी में देरी हुई।
अब मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी मैच खेलने उतरे शमी की फिटनेस को देखते हुए उम्मीद कि जा रही है कि वह सीरीज के दूसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। अगर वह पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे चरण में वापसी कर सकते हैं।शमी एडिलेड में दूसरे टेस्ट से पहले वापसी कर सकते हैं, जो पहले मैच के 9 दिन बाद शुरू होगा। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होना है। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाना है।
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारत ने आकाशदीप, हर्षित राणा, नीतीश रेज्जी और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना है। उनके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को स्क्वाड में शामिल किया है।