SSB के आइजी का बड़ा एेलान-नक्सलियों से लेंगे जवान की हत्या का बदला

नक्सलियों ने सोमवार की रात बेटी का जन्मदिन मना रहे एसएसबी जवान की घर से बुलाकर बेरहमी से हत्या कर दी। जिसके बाद एसएसबी के आइजी संजय कुमार ने कहा है कि हम जल्द ही नक्सलियों से अपने एसएसबी जवान की हत्या का बदला लेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के नक्सलियों के संपूर्ण सफाए के लिए अभियान चलाया जाएगा। 

आइजी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में तेजी लाएंगे और उनकी छापेमारी के लिए रणनीति बनाकर काम किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया की क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर लगाम लगा है और या तो नक्सली मारे जा रहे हैं अथवा पकड़े जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बरहट की घटना को नक्सलियों ने हताशा में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंजाम दिया है, जिसका हम उन्हें जल्द ही जवाब देंगे। 

छुट्टी पर बेटी का बर्थडे मनाने आया था जवान 

बता दें कि सोमवार की रात नक्सलियों ने जमुई जिले के बरहट के पांडेयठीका गांव में छुट्टी पर आए एक एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी मामले को लेकर मंगलवार को एसएसबी के आईजी संजय कुमार सहित कई पदाधिकारी जमुई पहुंचे थे। एसएसबी जवान की हत्या में एके 47 के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है कि आखिर नक्सलियों तक यह हथियार कहां से पहुंचे।

घर से बुलाकर कर दी जवान की हत्या

बरहट थाना क्षेत्र के पांडेठीका गांव में सोमवार की देर रात नक्सलियों ने घर से खींचकर एसएसबी जवान की हत्या कर दी। मृतक जवान सिकंदर यादव उर्फ गुलक यादव (33 वर्ष) पिता किसुन पहलवान जयनगर नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी 48 बटालियन में कार्यरत थे। 

25-30 नक्सलियों ने वारदात को दिया अंजाम 

ग्रामीणों के अनुसार रात नौ बजे 25-30 नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने जवान पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया। जवान के पिता ने बताया कि घर से करीब 50 गज दूर ले जाकर नक्सलियों ने पहले जवान को लाठी से पीटा फिर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

E-Paper