अमेरिका ने ताइवान में नए प्रतिनिधि की नियुक्ति की
ताइवान में नया राष्ट्रपति चुने जाने के बाद चीन की बढ़ती धमकियों के बीच अमेरिका ने द्वीप राष्ट्र में अपना नया प्रतिनिधि नियुक्त किया है। चीन ताइवान को अपना क्षेत्र होने का दावा करता है और इस सप्ताह चीन ने द्वीप राष्ट्र के निकट नौसैनिक और वायुसेना का अभ्यास किया। इस दौरान उसने ताइवान को घेर लिया था।
ताइपे में वास्तवित दूतावास के रूप में कार्यरत अमेरिकी संस्थान ने बुधवार को कहा कि अनुभवी राजनयिक सांद्र औडकिर्क का स्थान लेंगे। अमेरिका ने 1979 में ताइवान के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध में कटौती की थी और उस समय सोवियत संघ के खिलाफ कोल्डवार सहयोगी के रूप में पीपुल्स रिपब्लिक आफ चीन के साथ आधिकारिक संबंध स्थापित किए थे।