जहां मां पार्वती ने शिव के लिए एक पैर पर किया था तप, वहां पीएम मोदी करेंगे ध्यान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद कन्याकुमारी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में दो दिन ध्यान लगाएंगे।यहां करीब 45 घंटे के उनके प्रवास के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। 2,000 पुलिसकर्मियों के अलावा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां कड़ी निगरानी रखेंगी।
इससे पहले 2019 में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ की गुफा में ध्यान लगाया था।