बजरंग दल की धमकी, रोमांस करते हुए दिखे कपल तो करा दी जाएगी शादी
कानपुर: वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल एक बार फिर एक्टिव हो गया है. नागपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे मनाने वालों को धमकी दी है. दल के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अगर कोई भी लड़का- लड़की सार्वजनिक स्थानों पर रोमांस करते हुए दिखे, तो उनकी पकड़कर शादी करा दी जाएगी. इसके लिए बकायदा पड़ित भी तैयार कर लिए गए हैं, जो इन जोड़ियां की शादी कराएंगे.
बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे के विरोध में एक दिन पहले ही नागपुर में बाइक रैली निकाली थी, जिसमें सभी को वैलेंटाइन डे न मनाने के लिए सचेत किया गया था. बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह पाश्चात्य संस्कृति है इसे देश में पैर नहीं जमाने देंगे. ऐसे में बजरंग दल के मुताबिक वैलेंटाइन डे पर खुले स्थानों पर प्रेम का इजहार करने वाले लोगों को शादी के बंधन में बंधना पड़ेगा.
Maharashtra: Bajrang Dal took out a rally in Nagpur against celebration of #ValentinesDay, saying 'Agar unhe Valentine Day manaane ka haq hai toh humein apni sanskriti bachaane ka bhi haq hai, adds if we find any couple on the street that day, we will get them married (13.2.2018) pic.twitter.com/wDK9UcAgW0
— ANI (@ANI) February 14, 2018
बता दें कि वैलेंटाइन डे के लिए जहां एक तरफ युवाओं में उत्साह है वहीं उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एक ऐसा नोटिफिकेशन निकाला है जिसपर विवाद हो गया है. लखनऊ यूनिवर्सिटी ने वैलेंटाइन डे पर अपने छात्रों को यूनिवर्सिटी में आने से मना किया है. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ”सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 14 तारीख को विश्वविद्यालय परिसर में न आएं. यूनिवर्सिटी का ये भी मानना है कि नवयुवक पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर वैलेन्टाइन डे मनाते हैं.