सीतापुर: खैराबाद इलाके में देर शाम आग लगने से हुआ लाखों रूपये का माल राख
सीतापुर खैराबाद इलाके मे देर शाम आग लगने से लाखो रूपये का माल जल कर राख हो गया खैराबाद के मोहल्ला तुर्कपट्टी मे स्थित दरी के गोदाम मे आचानक आग लग गयी गोदाम मालिक द्वारा दमकल कर्मियो को सूचना दी गयी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
