युवती का मिला शव

एंकर :- अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र में कठपुला के समीप एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया शव की पहचान थाना देहली गेट क्षेत्र की सोनी के रूप में हुई है,

वीओ:- थाना दिल्ली गेट इलाके के इंदिरा नगर निवासी सोनी पुत्री बबलू पिछले 15,20 दिनों से घर से लापता थी जिसकी परिजनों द्वारा काफी तलाश की गई लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा इसके बाद सोनी के भाई दीपक द्वारा उसकी गुमशुदगी थाना देहलीगेट में दर्ज कराई गई रविवार की सुबह थाना बन्ना देवी क्षेत्र के कठपुला के निकट एक युवती के शव मिलने की सूचना मिली.

जिस पर पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और संबंधित थानों को सूचना दी गई जिसके  उपरांत पता चलने पर परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और युवती के शव की सोनी के रूप में पहचान की घटना की जानकारी देते हुए मृतक सोनी के भाई दीपक ने बताया कि वह पिछले 15 दिन से घर से गायब थी आज पुलिस द्वारा सूचना मिली कि उसका सर कठुपुला के समीप लाइन पर पड़ा मिला है.

Byte:-दीपक, मृतक सोनी का भाई
E-Paper