हादसे में मरे सिपाही और होमगार्ड को आईजी राजीव कृष्ण व एसपी समेंत पुरे पुलिस प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि
हरदोई सिनेमा चौराहे पर हुए ट्रक हादसे में मारे पुलिस कर्मी मंजूल फारूकी व होमगार्ड सुरेश चंद को पुलिस लाइन में परिजन की मौजूदगी में पुलिस विभाग के आईजी राजीव कृष्ण व एसपी समेंत पुरे पुलिस प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि पुलिस जवानों ने दी सलामी,आईजी ने हादसे में मरे पुलिस कर्मी व होमगार्ड के परिजनों को मुआवजे का चेक दिया गया,वही इस घटना मेंं दो इनोसेन्ट रहगीरो की भी मौत पर दुख प्रकट किया गया,श्रद्धांजलि के बाद दोनो जवानों के शव सम्मान सहित परिजनों के हवाले किये गये.
13 विजुअल साथ में है उठाले सर आईजी ने हादसे में मरे पुलिसवालों को सलामी दी है.