
तेरहवीं में शामिल होकर लौट रहे 50 लोगों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली बीच नदी में फंस गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। केलधार और झाड़ेल के बीच सड़क निर्माण कार्य के चलते रपटे निर्माण नहीं हुआ था। मामले में ट्रैक्टर ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
वह बहते पानी में ही ट्रैक्टर निकालने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान वहां गड्ढे के अंदर ट्रॉली का पहियां फस गया। ट्रॉली में महिला, पुरूष और बच्चों सहित 50 लोग घबरा गए थे। किनारों पर खड़े ग्रामीण बार-बार उनसे किस सुरक्षित बाहर निकलना है, यह बता रहे थे। बदरवास थाना क्षेत्र में शनिवार शाम का मामला है।