जामताड़ा में साइबर ठगी का अनोखा मामला आया सामने, जानें क्या

जामताड़ा में साइबर ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने आर्मी जवानों के लिए खाना बनाने का ऑर्डर देकर होटल संचालक को झांसे में लिया और उसके खाते से 1 लाख रुपये उड़ा लिए। साइबर ठगी का शिकार हुए होटल संचालक ने जामताड़ा साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में होटल संचालक ने बताया कि साइबर अपराधी ने उन्हें 25 जवानों के लिए खाने का ऑर्डर दिया। फिर क्यूआर कोड भेजकर भुगतान की बात कही। क्यूआर कोड स्कैन करते ही खाते से 1 लाख रुपये की निकासी हो गई।
आर्मी के नाम पर झांसे में लेकर किया ठगी घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित निकेश साहू का मिहिजाम थानाक्षेत्र अंतर्गत चितरंजन स्टेशन के सामने साईं नाम का होटल है। 8 अप्रैल को उसे एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को आर्मी का अधिकारी बताकर 25 जवानों के लिए खाने का ऑर्डर दिया। दोपहर को 2:30 बजे निकेश साहू ने उसी नंबर पर फोन किया और खाने की डिलिवरी देने की बात कही। उधर से कहा गया कि तैयार हो चुके खाने की फोटो भेज दो ताकि गेट पास बनाया जा सके। भुगतान की बात कहने पर फोन करने वाले शख्स ने बारकोड भेजा और कहा कि उसे स्कैन करने पर भुगतान हो जाएगा। निकेश के बारकोड स्कैन करते हुए खाते से 1 लाख रुपये की निकासी हो गई। खाते से पैसों की निकासी हुई तो निकेश को साइबर ठगी का अंदेशा हुआ। उन्होंने यश बैंक में कार्यरत अपने भाई को इसकी जानकारी दी। निकेश ने अपना बैंक खाता फ्रीज करवाया और जामताड़ा साइबर थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।
E-Paper