जानें अपने भाषण में राज्यपाल फागू चौहान ने क्या कुछ कहा…

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने 74वें गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के मौके पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में तिरंगा झंडा फहराया। इसके बाद मंच से संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है। सूबे की सूरत बदल रही है। हर सेक्टर में काम हो रहा है। 10 लाख लोगों को नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा पूरा होगा। उन्होंने कोरोना काल में राज्य सरकार के कामों की तारीफ की। राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
राज्यपाल फागू चौहान ने अपने भाषण में कहा कि विकसित बिहार का सपना पूरा होने की उम्मीद है। बेरोजगारों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। 28 हजार युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार की व्यवस्था होगी। सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों की पहचान की जा रही है। नए पदों का सृजन किया जाएगा। गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आधारभूत संरचना के विकास पर सरकार का फोकस है। सड़क, पुल पुलियों का जाल बिछाया जा रहा है। राजधानी पटना में भी आधारभूत संरचना के विकास पर काम हो रहा है। इसके लिए फ्लाईओवर और रोड बनाए जा रहे हैं। हर घर नल का जल योजना के तहत सबको शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। हर घर तक बिजली की परिकल्पना साकार हो चुकी है।
E-Paper