Apple ने बंद किए अपने इन प्रोडक्ट कि अपडेट, सर्विस और रिपेयरिंग, पढ़े पूरी ख़बर

अगर आप ऐप्पल डिवाइस खरीदने जा रहे हैं, तो ये रिपोर्ट आपके काम की है। कंपनी ने अपने कुछ डिवाइस को अप्रचलित (obsolete) और विंटेज (vintage) लिस्ट में जोड़ दिया है। दरअसल, नए प्रोडक्ट के आने के बाद, कंपनी अपने पुराने प्रोडक्ट्स को विंटेज और अप्रचलित लिस्ट में जोड़ती है। इस बार, ऐप्पल ने लिस्ट में कुछ iMac मॉडल और एक Apple Watch Series मॉडल को लिस्ट में जोड़ने की घोषणा की है। अगर आप इन्हें खरीदने जा रहे हैं तो सावधान क्योंकि लिस्ट में जुड़ने वाले डिवाइसेस को अपडेट, सर्विस और रिपेयरिंग मिलना बंद हो जाती है।
ऐप्पल ने इन प्रोडक्ट्स को लिस्ट में जोड़ा Macrumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल ने विंटेज लिस्ट में Apple Watch Series 2 को जोड़ा है। इस स्मार्टवॉच सीरीज को 2016 में लॉन्च किया गया था। जबकि कंपनी ने 21.5-इंच और 27-इंच iMac (2013 में लॉन्च); 27-इंच रेटिना 5K iMac (2014 के अंत में लॉन्च) मॉडल के साथ 21.5-इंच iMac (2014 में लॉन्च) को अपनी अप्रचलित (obsolete) लिस्ट में जोड़ा है। क्या हैं इसके मायने, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ… vintage लिस्ट में जुड़ने का क्या मतलब होता है एक विंटेज ऐप्पल प्रोडक्ट को रेगुलर सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलते हैं, जबकि चल रहे iPhone, iPad या Mac की खासियत यह है कि इसे कम से कम पांच वर्षों के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते हैं। कंपनी के अनुसार, “प्रोडक्ट्स को तब विंटेज माना जाता है जब ऐप्पल उन्हें पांच से अधिक और सात साल से कम समय के पहले बिक्री के लिए डिस्ट्रीब्यूट करना बंद कर देती है।” इसका सीधा सा मतलब है कि ऐसे प्रोडक्ट्स को अब नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होंगे। obsolete लिस्ट में जुड़ने का क्या मतलब होता है वहीं, अप्रचलित (obsolete) प्रोडक्ट्स की बात करें तो, “प्रोडक्ट्स को अप्रचलित लिस्ट में तब जोड़ा जाता है जब कंपनी उन्हें सात साल से अधिक समय से पहले बिक्री के लिए डिस्ट्रीब्यूट करना बंद कर देती है।” इसका मतलब है कि अप्रचलित प्रोडक्ट्स को किसी भी प्रकार का अपडेट नहीं मिलेगा और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि कंपनी इन प्रोडक्ट्स की रिपेयर या सर्विस नहीं करेगी।
E-Paper