आज शाम 4 बजे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज शाम 4 बजे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। सचिन पायलट मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। इससे पहले पायलट आज भारत जोड़ो यात्रा के सिलसिले में बुलाई गई बैठक में शामिल हो सकते है। सीएम अशोक गहलोत और सचिन पालयट आज एक मंच पर दिखाई देंगे। आज भारत जोड़ो यात्रा को लिए बनाई गई 32 सदस्यीय को-आर्डिशेनशन कमेटी की अहम बैठक होगी। बैठक में सीएम गहलोत और पायलट के अलावा अन्य पधाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। राजस्थान में 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के बाद पहली बार किसी एक मंच पर गहलोत और पायलट दिखाई देंगे।
पायलट गुट हमलावर  बता दें 25 सितंबर को गहलोत समर्थक मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। इससे बाद से ही पायलट कैंप के विधायक गहलोत कैंप के विधायक पर हमलावर है। खुद पायलट ने कांग्रेस आलाकमान से बागी मंत्रियों पर ऐक्शन लेने की मांग की है। राजस्थान में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. गहलोत समर्थक दे रहे हैं पंजाब का हवाला राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में होने वाले है। कांग्रेस का एक धड़ा पायलट को सीएम बनाने की मांग कर रहा है। पायलट समर्थक मंत्री हेमाराम चौधरी ने नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर एक बार गुटबाजी को हवा दे दी है। पायलट समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस की सरकार रिपीट करनी है तो पायलट को नेतृत्व सौंप देना चाहिए। जबकि सीएम गहलोत के समर्थक नेतृत्व परिवर्तन की मांग का विरोध कर रहे हैं। गहलोत समर्थकों का कहना है कि चुनाव से पहले नेतृत्व परिवर्तन किया तो राजस्थान में भी पंजाब जैसे हालात हो जाएंगे।  
E-Paper