जब सताये दांत का दर्द तो ये करे उपाय
प्रकृति ने प्रत्येक जीव को शरीर के सभी अंग सम्पूर्ण जीवन काल तक उपयोग करने हेतु दिए है, पर कई बार हम अपनी लापरवाही से अपने लिये मुसीबत खड़ी कर देता है| दांत का दर्द भी कुछ ऐसा ही है | अक्सर हम अपने दांत की सफाई के प्रति लापरवाह हो जाते है जिसका खामियाज़ा हमें दर्द के रूप में भोगना पड़ता है |
आइये जाने दांत दर्द के उपचार :-
फिटकरी को भुन ले, फिर उसे पिस कर उसका पाउडर तैयार कर ले। फिर उस पाउडर में थोड़ा सा हल्दी मिला कर अपने दांतों पर मले। इससे दांत का दर्द ठीक हो जायेगा साथ ही साथ आपके दांत साफ़ और चमकीले भी दिखेंगे।
अमरुद के पत्तो को पानी में उबाल कर उसका काढ़ा तैयार करे, फिर उस काढ़े से दिन में कम से कम दो बार गरारे करे , दांत का दर्द छूमंतर हो जाएगा|
मोसम्मी के रस में थोड़ी सी हिंग को मिला ले। फिर रुई को इस रस में भिगो कर दर्द वाले दांत पर रखे । कुछ देर बाद रुई को निकाल कर फेंक दे । दिन में कम से कम दो बार ऐसा करने से दर्द में राहत मिलती है |
आधा गिलास पानी में पोदीने के पत्तों का रस मिला कर गरारे करने से दांत का दर्द ठीक हो जाता है साथ हीं मुंह से आने वाले बदबू भी दूर हो जाती है ।
दांतों में ज्यादा दर्द होने पर अदरक को छिल कर काट ले और दांत पर रखे इससे दर्द कम हो जाता है।