टाइगर श्रॉफ ने शर्ट के बिना दिखाए डांस मूव्स, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) इंडस्ट्री के चुनिंदा डांसर्स में से एक हैं. वह जितनी अच्छी तरह से एक्टिंग करती हैं उतना ही कमाल का डांस भी करते हैं. टाइगर और दिशा पटानी(Disha Patani) की फिल्म बॉक्स ऑफिस ने सफलता के झंडे गाड़ दिए. टाइगर कभी जिम में कसरत दिखते हैं तो कभी स्ट्रीट डांस करते नजर आते हैं. वह जितने माचो स्टाइल से एक्शन लुक में दिखाई देते हैं उतने ही अच्छी तरह वह रोमांटिक रोल भी करते नजर आते हैं.

हाल ही में टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टाइगर जस्टिन बीबर के सुपरहिट गाने ‘Where Are U Now’ पर डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं. अब आप भी कहेंगे टाइगर के डांस वीडियो तो इससे पहले भी कई बार देखे डा चुके हैं तो इसमें खास क्या है? चलिए अब हम आपको बताते हैं कि इसमें खास बात क्या है. इसमें दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो में टाइगर बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BmQWGNeHcwJ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmNPOnfHARX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

इस वीडियो में टाइगर ने ब्लैक लोअर और रेड शूज पहने हैं और वह जमकर डांस मूव्स दिखा रहे हैं. वहीं कुछ दिनों पहले टाइगर श्रॉफ एक बैंड ‘6-पैक बैंड 2.0’ तथा ‘ब्रुक बॉन्ड रेड लेबल टी’ के साथ एक भांगड़ा पॉप सॉन्ग ‘दिमाग के ताले तोड़ ना’ के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य और अपंगता का समर्थन करते नजर आए थे. इस दौरान टाइगर ने एक बयान में कहा, “बच्चे हमारा भविष्य होते हैं और यह जानना और ‘6-पैक बैंड’ के साथ काम करना बहुत प्रेरणादायक था.

https://www.instagram.com/p/BmH9yOXno55/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

इसके अलावा टाइगर ने कहा, ”हममें से प्रत्येक का हर दिन का स्वागत एक मुस्कान से करने से मुझे बहुत प्यार है. मुझे लगता है कि हम सब और अधिक धैर्यवान, समझदार बनना और अपने मतभेदों को स्वीकार करना सीख सकते हैं तथा इस दुनिया को और समावेशी बना सकते हैं.”

E-Paper