खुशखबरी… ‘अय्यारी’ की रिलीज से हटी सेंसर बोर्ड की तलवार, इस दिन होगी रिलीज
नई दिल्ली: डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म ‘अय्यारी’ की रिलीज डेट पर लंबे समय से खतरा मंडरा रहा है. पहले इस फिल्म को ‘पद्मावत’ के चलते अपनी रिलीज डेट बदलनी पड़ी, और अब नई रिलीज डेट के साथ भी सेंसर बोर्ड की तलवार इस फिल्म पर लटक रही थी. 26 जनवरी को रिलीज होने वाली ‘अय्यारी’ ने अपनी नई रिलीज डेट 9 फरवरी की. लेकिन कुछ दिन पहले ही इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा कर 16 फरवरी कर दी गई है. लेकिन सेंसर बोर्ड में जाकर यह फिल्म लटक गई थी. दरअसल रक्षा मंत्रालय की ओर से हांमी मिलने के इंतजार में यह फिल्म सेंसर बोर्ड में अटक गई हैं. लेकिन अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है.
दरअसल यह फिल्म सेना पर बनी है और इसी कारण इसे पहले रक्षा मंत्रालय की समीक्षा के लिए भेजा गया था. अब इस फिल्म की रिलीज को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और इससे फिल्म के मेकर्स काफी खुश हैं. इसके बाद हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी तुरंत ट्वीट कर अपनी खुशियां फैन्स के साथ शेयर की है. अब ये फिल्म इस शुक्रवार की बजाय आने वाली 16 फरवरी को रिलीज की जाएगी.