शराब के नशे में छेड़खानी करता था ये पुलिसवाला, महिलाओं ने की जूते-चप्पलों से धुनाई
हिसार. जिनके कंधों पर महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा हो वही उनसे अभ्रद व्यवहार करने लगें तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए. हरयाणा के हिसार में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिलाएं एक नशे में धुत पुलिसकर्मी की पिटाई कर रही हैं. इस पुलिसकर्मी पर शराब के नशे में महिलाओं से छेड़छाड़ करने का आरोप है.
आरोपी पुलिसकर्मी का नाम योगेश है. बताया जा रहा है कि वह एक्साइज स्पेशल टीम में इएचसी की पोस्ट पर तैनात है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामला हमारी संज्ञान में है और हमने इसपर डिपार्टमेंटल जांच शुरू कर दी है. साथ ही इस हरकत के लिए योगेश को लाइन हाजिर किया गया है.